मुंबई:
पाकिस्तान में यात्रा दस्तावेज नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया भारतीय नागरिक मुंबई का एक कारोबारी है. पुलिस ने बताया कि अहमद के पासपोर्ट पर दर्ज पता जोगेश्वरी (पूर्व) का है लेकिन मेघवाड़ी पुलिस के अनुसार अहमद ने करीब पांच वर्ष पहले अपनी संपत्ति बेच दी थी और अभी जोगेश्वरी (पश्चिम) में किसी स्थान पर रहता है.
संपर्क किए जाने पर मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करंडिकर ने कहा, ‘यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा मामला है.’ अहमद को 19 मई को उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया था. उस पर पाकिस्तान के विदेश कानून की धारा 14 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
संपर्क किए जाने पर मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करंडिकर ने कहा, ‘यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा मामला है.’ अहमद को 19 मई को उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया था. उस पर पाकिस्तान के विदेश कानून की धारा 14 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.