पाकिस्तान की एक आतंकवादी निरोधक अदालत में 7 और गवाहों ने मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण में उसकी संलिप्तता के बारे में शुक्रवार को गवाही दी. लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों, हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को 11 दिसंबर को आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था.
बीते गुरुवार पांच गवाहों ने हाफिज सईद और उसके करीबी इकबाल के खिलाफ गवाही दी थी. अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद पीटीआई से कहा, '7 और गवाहों ने चार घंटे तक चली सुनवाई के दौरान सईद और इकबाल की आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ गवाही दी.' उन्होंने बताया कि सईद के वकीलों ने गवाहों से जिरह की.
हाफिज सईद, मसूद अजहर से जुड़े संगठनों को धन देने वालों को होगी दस साल तक की जेल : पाकिस्तान
आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने यह सुनवाई शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी. पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने जमात उद दावा के प्रमुख और इकबाल को उच्च सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया. जमात उद दावा, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन है, जिसने साल 2008 में मुंबई में हमला किया था. इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी.
VIDEO: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं