मुम्बई बारिश (Mumbain Rain) के कहर से जूझ रहा है. वहां सड़कों और घरों में पानी जमा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्रिटिज़ टिस्का चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और रेणुका शहणे ने मुम्बई बारिश से बिगड़े हालात को सोशल मीडिया पर दिखाया. इनके साथ ही आनंद महिन्द्रा ने भी एक ट्वीट किया जो मिनटों में वायरल हो गया. इन सबसे अलग सड़क पर भरे बारिश के पानी में बहता ट्रैफिक सिग्नल का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसे लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है.
Hello Traffic Police of Mumbai,
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 5, 2019
How much fine if the signal crosses the road? pic.twitter.com/zDQ51YLEng
इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "हेलो मुम्बई ट्रैफिक पुलिस, अगर सिग्नल रोड क्रॉस कर ले तो कितने का फाइन है?"
स्मृति ईरानी ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर किया पोस्ट, बोलीं - एक चालान तेरा भी कटेगा...
दरअसल, मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम (Motor vehicle Act) पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. पूरे देश में एक सितंबर से लागू हुए इस अधिनियम से खलबली मची हुई. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में हर दिन लाखों के चालान कट रहे हैं. हालांकि कुछ राज्यों ने इन्हें लागू नहीं करने का फैसला किया है.
वहीं, मुम्बई में बारिश से लोग परेशान हैं.
इस वजह से बारिश के पानी में दौड़ते इस सिग्नल की वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जानिए इस वीडियो का सच...
आपको बता दें, कि ये वीडियो मुम्बई का नहीं है बल्कि चीन का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी और सामने दुकान पर चीनी भाषा में लिखा हुआ है. साल 2018 में दक्षिण चीन के शहर यूलिन में भारी बारिश के बाद वहां मौजूद सिग्नल पानी में बह गया था. इस वीडियो को जून 2018 में पीपल्स डेली चीन ने यूट्यूब पर शेयर किया गया था.
यहां देखिए "traffic signal floods" का पूरा वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं