विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2019

रेड ट्रैफिक सिग्नल ने क्रॉस किया रोड, लोग बोले- कितने का चालान कटेगा? VIDEO में जानिए क्या है मामला

इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "हेलो मुम्बई ट्रैफिक पुलिस, अगर सिग्नल रोड क्रॉस कर ले तो कितने का फाइन है?"

रेड ट्रैफिक सिग्नल ने क्रॉस किया रोड, लोग बोले- कितने का चालान कटेगा? VIDEO में जानिए क्या है मामला
बारिश के पानी में बहते सिग्नल का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच
मुम्बई:

मुम्बई बारिश (Mumbain Rain) के कहर से जूझ रहा है. वहां सड़कों और घरों में पानी जमा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्रिटिज़ टिस्का चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और रेणुका शहणे ने मुम्बई बारिश से बिगड़े हालात को सोशल मीडिया पर दिखाया. इनके साथ ही आनंद महिन्द्रा ने भी एक ट्वीट किया जो मिनटों में वायरल हो गया. इन सबसे अलग सड़क पर भरे बारिश के पानी में बहता ट्रैफिक सिग्नल का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसे लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "हेलो मुम्बई ट्रैफिक पुलिस, अगर सिग्नल रोड क्रॉस कर ले तो कितने का फाइन है?"

स्मृति ईरानी ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर किया पोस्ट, बोलीं - एक चालान तेरा भी कटेगा...

दरअसल, मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम (Motor vehicle Act) पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. पूरे देश में एक सितंबर से लागू हुए इस अधिनियम से खलबली मची हुई. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में हर दिन लाखों के चालान कट रहे हैं. हालांकि कुछ राज्यों ने इन्हें लागू नहीं करने का फैसला किया है. 

मुंबई की बाढ़ में फंसी Jaguar कार, पास में से तेज रफ्तार में निकली बोलेरो, आनंद महिंद्रा बोले- 'ये कार...'

वहीं, मुम्बई में बारिश से लोग परेशान हैं. 

इस वजह से बारिश के पानी में दौड़ते इस सिग्नल की वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

ealnbfgg

जानिए इस वीडियो का सच...
आपको बता दें, कि ये वीडियो मुम्बई का नहीं है बल्कि चीन का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी और सामने दुकान पर चीनी भाषा में लिखा हुआ है. साल 2018 में दक्षिण चीन के शहर यूलिन में भारी बारिश के बाद वहां मौजूद सिग्नल पानी में बह गया था. इस वीडियो को जून 2018 में पीपल्स डेली चीन ने यूट्यूब पर शेयर किया गया था. 

यहां देखिए "traffic signal floods" का पूरा वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com