विदेशी मुद्रा संकट से घिरे पाकिस्तान में बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां की सरकार और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) की अनिश्चित नीतियों से परेशान हैं. एशियन लाइट इंटरनेशनल (Asian Lite International) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा माहौल में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सुचारु संचालन में बाधा डालने वाला एक प्रमुख मुद्दा विदेशी मुद्रा संकट के प्रति एसबीपी के दृष्टिकोण से संबंधित है. पिछले कुछ महीनों के दौरान, कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने व्यवसायों को प्रभावित करने वाली संस्थागत बाधाओं पर निराशा भी व्यक्त की है.
एशियन लाइट इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार कुछ बेहद प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियां तो देश में अपने परिचालन को बंद करने का भी सोच रही हैं. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे सीमेंस, प्रॉक्टर एंड गैंबल, ओरेकल सर्विसेज पाकिस्तान, आईबीएम पाकिस्तान, फेडएक्स (जेरी ग्रुप ऑफ कंपनीज), Marriot होटल्स दूसरे देशों में शिफ्ट होने पर विचार कर रही हैं.
सीमेंस पाकिस्तान एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के विकास में काफी योगदान देने वाली कंपनियों में से एक है. हालांकि, पाकिस्तान सरकार और एसबीपी का रवैया कंपनी को देश में अपने भविष्य पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है. एशियन लाइट इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कुछ अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, समूह सक्रिय रूप से पाकिस्तान में अपने संचालन/सुविधाओं को बंद करने पर विचार कर रहा है.
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता, भ्रष्टाचार, व्यापक आर्थिक नीति की निरंतरता, सुरक्षा चिंताओं और ऊर्जा की कमी आदि जैसी बाधाओं के कारण विदेशी निवेशकों ने इस देश से दूरी बनाई हुई है. इसके अलावा, पाकिस्तान के कारोबारी माहौल में धीरे-धीरे गिरावट आवक निवेश में स्थिरता पैदा कर रही है.
ये भी पढ़ें-
सूडान: सेना-अर्धसैनिक के बीच संघर्ष में अब तक 200 लोगों की मौत, 1,800 घायल
अनबन की खबरों के बीच NCP की इफ्तार पार्टी में शरद पवार के साथ शामिल हुए अजित पवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं