पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. खास तौर पर पंजाब प्रांत में प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक है. स्थिति ऐसी है कि कई शहरों में तो AQI(हवा की गुणवत्ता) 1000 के भी पार पहुंच गई है.सबसे बुरा हाल मुल्तान का है. मुल्तान में AQI का स्तर 2553 दर्ज किया गया है. हवा के इतने खराब स्तर को देखते हुए लग रहा है कि पूरा शहर ही एक गैस चेंबर में तब्दील हो चुका है. हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान मुल्तान समेत अपने अन्य शहरों में हवा के प्रदूषित होने के लिए भारत को जिम्मेदार बता रहा है.
WHO की गाइडलाइन से 189.4 गुना ज्यादा खराब है मुल्तान की हवा
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मुल्तान समेत पाकिस्तान के पंजाब प्रात के ज्यादा शहरों में हवा का स्तर बेहद खरतनाक स्तर पर पहुंच चुका है. अगर बात PM 2.5 के कणों के हवा में मौजूद होने की करें तो यह ज्यादातर जगहों पर 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच चुका है. मुल्तान समेत आसपास के शहरों में हवा की जहरीली हो चुकी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां की हवा में प्रदूषण WHO द्वारा जारी गाइडलाइन की तुलना में 189.4 गुना ज्यादा है. आपको बता दें कि WHO के अनुसार हवा में 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा की कोई भी चीज खतरनाक मानी जाती है.
कई शहरों में लॉकडाउन जैसे हालात
खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण से मुल्तान और आसपास के शहरों का हाल कुछ इस कदर बेहाल है कि लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. कई इलाकों में सड़के विरान पड़ी हैं. मानों ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे प्रांत में लॉकडाउन लग गया हो.
लाहौर का भी बुरा हाल
पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण का स्तर बेहद खरतान स्तर तक पहुंच चुका है. शहर में हवा की गुणवत्ता का स्तर 784 तक पहुंच चुका है. बीते कुछ हफ्तों की अगर करें तो ऐसा कई बार देखने को मिला है कि लाहौर में AQI का स्तर 1000 से पार कर चुका है.
पाकिस्तान ने भारत पर फोड़ा ठीकरा
पाकिस्तान मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने मुल्तान और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि भारत के जयपुर और बीकानेर जैसे शहरों से प्रदूषण हवा के माध्यम से होते हुए पाकिस्तान की तरफ आ रहा है. पाकिस्तान के जिन शहरों में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच चुका है वहां प्रशासन ने स्कूलों को 18 नवंबर तक के लिए बंद करा दिया है. लोगों को भी कहा गया है कि जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं