काहिरा:
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हिरासत में लिए जाने के बाद दूसरी बार हृदयाघात पहुंचा है। गबन, सत्ता का दुरुपयोग और प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करने के आरोपों पर मुबारक और उनके दोनों पुत्रों को बुधवार को 15 दिनों की हिरासत में भेजा गया। समाचार एजेंसी 'एकेआई' ने वेबसाइट 'यूम 7' के हवाले से बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का स्वास्थ्य लगातार गिरा है। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी 'एमईएनए' के मुताबिक मिस्र के महाभियोजक अब्देल-मेगुइद महमूद ने बुधवार को मुबारक और उनके दोनों पुत्रों अला एवं गमाल को हिरासत में लेने का आदेश दिया। वेबसाइट 'यूम 7' के अनुसार मुबारक को काहिरा के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है क्योंकि पूछताछ के दौरान उन्हें हृदयाघात पहुंचा है। 'एमईएनए' के अनुसार तीनों सार्वजनिक धन का गबन, सत्ता का दुरुपयोग और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मुबारक के पुत्रों को बुधवार सुबह दक्षिणी काहिरा के तोरा जेल ले जाया गया। समाचार एजेंसी के मुताबिक जेल में पहुंचने पर मुबारक के 'दोनों पुत्रों को जेल के कपड़े पहनाए गए और उनके मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियां जेल के संरक्षण में रख दी गईं।' जेल में आने के बाद 'दुखी और परेशान' दिख रहे अला एवं गमाल ने दोपहर का नाश्ता करने से इंकार कर दिया और केवल पानी की मांग की। ज्ञात हो कि अभियोजकों द्वारा पूछताछ के दौरान मुबारक (82) को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को शर्म-अल-शेख के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। सूत्रों ने बताया कि मुबारक को मंगलवार को जब यह पता चला कि उनसे पूछताछ की जानी है तो उसके बाद उन्होंने खाने अथवा पीने से इंकार कर दिया था। सरकारी समाचार पत्र 'अल-अहरम' के मुताबिक मुबारक को काहिरा के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया जाएगा जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। ज्ञात हो कि 18 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद 11 फरवरी को मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। वह 30 वर्षो से शासन कर रहे थे। मुबारक ने अपने व अपने परिवार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है।