विज्ञापन
This Article is From May 28, 2019

माउंट एवरेस्ट पर मरने वालों की संख्या हुई 11, 'ट्रैफिक जाम' के इस VIDEO से दुनिया हैरान

पर्वतारोहियों का कहना है कि खराब मौसम, कम अनुभव और पर्वतारोहण के औद्योगिकीकरण के कारण ये घटनाएं बढ़ गई हैं.

माउंट एवरेस्ट पर मरने वालों की संख्या हुई 11, 'ट्रैफिक जाम' के इस VIDEO से दुनिया हैरान
माउंट एवरेस्ट पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 11
काठमांडू:

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवेस्ट से लौट रहे एक और पर्वतारोही की मौत हो गई है, जिसके बाद 2019 में मरने वाले पर्वतारोहियों की संख्या 11 हो गई है. नेपाल सरकार के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की.

नेपाल के पर्यटन विभाग की निदेशक मीरा आचार्य ने बताया कि अमेरिकी वकील क्रिस्टोफर जॉन कुलिश (62) की एवरेस्ट के नेपाल की ओर वाले स्थान पर पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के बाद मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि उतरते समय वे सुरक्षित रूप से दक्षिणी कोल (25,918 फीट) पर पहुंच गए थे, इसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई.

माउंट एवरेस्ट पर मिला 11 टन कचरा, करोड़ों में साफ की जा रही है दुनिया के सबसे ऊंची चोटी

कोलोराडो के कुलिश के परिजनों ने कहा कि खबर सुनकर वे दुखी हैं.

एक और ऑस्ट्रेलियाई परिवार ने भी अपने एक रिश्तेदार की मौत की पुष्टि की थी. अर्न्‍स्ट लैंडग्राफ (64) की एवरेस्ट की चढ़ाई का अपना सपना पूरा करने के कुछ घंटों बाद ही 23 मई को मौत हो गई थी.

360 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ती है ये बुलेट ट्रेन, जल्द ही आम लोगों के लिए होगी शुरू...देखें VIDEO

पर्वतारोहियों का कहना है कि खराब मौसम, कम अनुभव और पर्वतारोहण के औद्योगिकीकरण के कारण ये घटनाएं बढ़ गई हैं.

साल 1922 के बाद से माउंट एवरेस्ट पर लगभग 200 पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है.

VIDEO: संगीता बहल और अंकुर बहल- एवरेस्ट पर पहुंचने वाले सबसे बुज़ुर्ग भारतीय दंपति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com