![डिलीवरी के दौरान मां की हुई मौत, 5 महीने बाद तस्वीरों में नज़र आई परछाई...Photos Viral डिलीवरी के दौरान मां की हुई मौत, 5 महीने बाद तस्वीरों में नज़र आई परछाई...Photos Viral](https://c.ndtvimg.com/2019-05/lon7lqqo_mothers-day_625x300_11_May_19.jpg?downsize=773:435)
अभी तक आपने ऐसा वाकया पहले नहीं सुना होगा कि मरने के बाद कोई तस्वीर में आया हो, लेकिन टेक्नोलॉजी से हर चीज़ मुमकिन है. इस बात को साबित कर दिया है मलेशिया की एक फोटोग्राफर ने. ज़ारा हलीना नाम की एक महिला फोटोग्राफर ने अपनी क्लाइंट से किए हुए वादे को उसके मरने के बाद भी पूरा किया.
दरअसल, मलेशिया की ही एडलिन नेल्डा नाम की एक महिला प्रेग्नेंट थीं. उसका चौथा बच्चा होने वाला था. एडलिन की इच्छा थी कि वो बच्चे के जन्म के बाद को एक फैमिली फोटोशूट कराएं.
Mother's Day 2019: फूल और तोहफों से पहले मां को इन शानदार मैसेजेस से दें मदर्स डे की बधाई
![2dvvhmbo](https://c.ndtvimg.com/2019-05/2dvvhmbo_family-photoshoot_625x300_11_May_19.jpg)
इसके लिए उन्होंने फोटोग्राफर ज़ारा हलीना से कॉन्टैक्ट किया और डिलीवरी के बाद की डेट फिक्स कर दी.
फोटोग्राफर ज़ारा, एडलिना और उसका परिवार इस शूट के लिए बेहद एक्साइटेड था. लेकिन दुर्भाग्यवश एडलिना की जान बच नहीं पाई. लेकिन बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य हुआ.
कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत, इतिहास के साथ जानिए क्या दें मां को Gifts
![pg0tid7](https://c.ndtvimg.com/2019-05/pg0tid7_family-photoshoot_625x300_11_May_19.jpg)
एडलिन की मौत के बाद पूरा परिवार ही नहीं बल्कि ज़ारा को भी बहुत दुख हुआ कि एडलिन का बच्चे के जन्म के बाद फैमिली फोटोशूट का सपना अधूरा रह गया.
![vi8burkg](https://c.ndtvimg.com/2019-05/vi8burkg_family-photoshoot_625x300_11_May_19.jpg)
लेकिन ज़ारा ने बैठकर दुख जताने के बजाय एडलिन का सपना पूरा करने का सोचा. एडलिन की मौत के 5 महीने बाद उसने ये फैमिली फोटोशूट किया और तकनीक का इस्तेमाल कर एडलिन को भी इन तस्वीरों का हिस्सा बना दिया.
![vmef6h4g](https://c.ndtvimg.com/2019-05/vmef6h4g_family-photoshoot_625x300_11_May_19.jpg)
सोशल मीडिया पर ये फोटोशूट बहुत वायरल हुआ और सभी ने फोटोग्राफर ज़ारा की बहुत तारीफ की.
![9c9lm11o](https://c.ndtvimg.com/2019-05/9c9lm11o_family-photoshoot_625x300_11_May_19.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं