विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

डिलीवरी के दौरान मां की हुई मौत, 5 महीने बाद तस्वीरों में नज़र आई परछाई...Photos Viral

फोटोग्राफर ज़ारा, एडलिना और उसका परिवार इस शूट के लिए बेहद एक्साइटेड था. लेकिन दुर्भाग्यवश एडलिना की जान बच नहीं पाई. लेकिन बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य हुआ. 

डिलीवरी के दौरान मां की हुई मौत, 5 महीने बाद तस्वीरों में नज़र आई परछाई...Photos Viral
मां की आखिरी इच्छा थी बच्चे के साथ फोटोशूट
मलेशिया:

अभी तक आपने ऐसा वाकया पहले नहीं सुना होगा कि मरने के बाद कोई तस्वीर में आया हो, लेकिन टेक्नोलॉजी से हर चीज़ मुमकिन है. इस बात को साबित कर दिया है मलेशिया की एक फोटोग्राफर ने. ज़ारा हलीना नाम की एक महिला फोटोग्राफर ने अपनी क्लाइंट से किए हुए वादे को उसके मरने के बाद भी पूरा किया.

दरअसल, मलेशिया की ही एडलिन नेल्डा नाम की एक महिला प्रेग्नेंट थीं. उसका चौथा बच्चा होने वाला था. एडलिन की इच्छा थी कि वो बच्चे के जन्म के बाद को एक फैमिली फोटोशूट कराएं.

Mother's Day 2019: फूल और तोहफों से पहले मां को इन शानदार मैसेजेस से दें मदर्स डे की बधाई

2dvvhmbo

इसके लिए उन्होंने फोटोग्राफर ज़ारा हलीना से कॉन्टैक्ट किया और डिलीवरी के बाद की डेट फिक्स कर दी. 

फोटोग्राफर ज़ारा, एडलिना और उसका परिवार इस शूट के लिए बेहद एक्साइटेड था. लेकिन दुर्भाग्यवश एडलिना की जान बच नहीं पाई. लेकिन बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य हुआ.

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत, इतिहास के साथ जानिए क्या दें मां को Gifts 

pg0tid7

एडलिन की मौत के बाद पूरा परिवार ही नहीं बल्कि ज़ारा को भी बहुत दुख हुआ कि एडलिन का बच्चे के जन्म के बाद फैमिली फोटोशूट का सपना अधूरा रह गया.

vi8burkg

लेकिन ज़ारा ने बैठकर दुख जताने के बजाय एडलिन का सपना पूरा करने का सोचा. एडलिन की मौत के 5 महीने बाद उसने ये फैमिली फोटोशूट किया और तकनीक का इस्तेमाल कर एडलिन को भी इन तस्वीरों का हिस्सा बना दिया.

vmef6h4g

सोशल मीडिया पर ये फोटोशूट बहुत वायरल हुआ और सभी ने फोटोग्राफर ज़ारा की बहुत तारीफ की.  

9c9lm11o

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com