विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

'अमेरिका को दुश्मन मानते हैं तीन चौथाई पाकिस्तानी'

वाशिंगटन: एक नए सर्वेक्षण में कहा गया कि करीब 74 फीसदी पाकिस्तानी जनता अमेरिका को अपना दुश्मन मानती है। ताजा आंकड़ा पिछले सालों में हुए सर्वेक्षणों में सबसे ज्यादा है।

इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रति सम्मान कम होता जा रहा है।

‘पेव रिसर्च सेंटर’ द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्वेक्षण में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब एक वर्ष से जारी तनाव के बाद पाकिस्तान के लोग अमेरिका के प्रति नकारात्मक नजरिया रखते हैं और दोनों देशों के बीच रिश्तों पर उदासीन प्रतिक्रिया देते हैं।

इसमें कहा गया कि 74 प्रतिशत पाकिस्तानी अमेरिका को दुश्मन मानते हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 69 प्रतिशत जबकि तीन साल पहले 64 प्रतिशत था और राष्ट्रपति ओबामा के प्रति सम्मान कम होता जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistanis View US As Enemy, US As Enemy, अमेरिका को दुश्मन मानते हैं पाकिस्तानी, अमेरिका दुश्मन