विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

कैटलोनिया की स्वतंत्रता की मांग को मोरक्को ने किया खारिज

मोरक्को के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मोरक्को.. कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज करता है.

कैटलोनिया की स्वतंत्रता की मांग को मोरक्को ने किया खारिज
फाइल फोटो
मोरक्को ने बुधवार को कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज कर दिया और इसे 'गैरजिम्मेदार' और 'निरर्थक' कहा. मोरक्को के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मोरक्को.. कैटलोनिया की स्वतंत्रता की एकतरफा प्रक्रिया को खारिज करता है और स्पेन की संप्रभुता, राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ अपने जुड़ाव को जाहिर करता है."

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने छह देशों के विदेश मंत्रियों के साथ की बैठक

बयान में कहा गया है कि मंगलवार को घोषित एकतरफा निर्णय 'केवल स्पेन में ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में अस्थिरता और विभाजन का स्रोत है.
वीडियो : जय शाह पर लगे आरोपों पर आरएसएस का बयान
बयान में कहा गया है, "मोरक्को की सरकार संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखने और स्पेनिश राष्ट्र एवं यूरोपीय महाद्वीप के सर्वोच्च हित में कार्य करने के उद्देश्य से इस स्थिति का प्रबंधन करने के लिए स्पेनिश सरकार की क्षमता पर विश्वास रखती है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com