विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

अमेरिका में बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड के चलते 2 हजार से अधिक उड़ाने रद

हिमपात (snow), बारिश, बर्फ, हवा और भारी ठंड (extreme cold) के कारण अमेरिका में हवाई यात्राओं (Air travel), बस और एमट्रैक यात्री ट्रेन सेवाओं को रद करना पड़ रहा है.

अमेरिका में बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड के चलते 2 हजार से अधिक उड़ाने रद
अमेरिका में बर्फबारी और जमा देने वाली ठंड के चलते 2 हजार से अधिक उड़ाने रद.
वाशिंगटन:

क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों से पहले अमेरिका में भारी हिमपात (heavy snow) और जमा देने वाली ठंड के कारण  2,270 से अधिक अमेरिकी उड़ानों को रद्द करना पड़ा. हिमपात, बारिश, बर्फ, हवा और भारी ठंड के कारण अमेरिका (America) में हवाई यात्रा, बस और एमट्रैक यात्री ट्रेन सेवाओं को रद करना पड़ा. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, एयरलाइंस ने गुरुवार को शाम 6 बजे तक 2,270 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दीं और शुक्रवार की लगभग 1,000 उड़ानों को रद्द कर दिया. शनिवार के लिए 85 उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई थीं. 

फ्लाइट अवेयर डेटा शो के अनुसार, शिकागो और डेनवर में मौसम का प्रभाव सबसे कठिन महसूस किया जा रहा है, जहां लगभग एक चौथाई आगमन और प्रस्थान - प्रत्येक हवाई अड्डे पर सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं.फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एक नोटिस के अनुसार, गुरुवार को शिकागो के ओ'हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औसतन 159 मिनट - लगभग तीन घंटे - बर्फबारी के हुई, जिसके कारण यात्रा में देरी हुई. 

अमेरिकी स्थानीय समय के अनुसार शाम 5 बजे के आसपास ओ'हारे में तापमान 9 डिग्री फ़ारेनहाइट (-13 सेल्सियस) तक गिर गया. वहीं राष्ट्रीय मौसम विभाग ने यहां भारी हिमपात और जमा देने वाले कोहरा पड़ने की संभावना जताई है.सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरसिटी बस सेवा के सबसे बड़े प्रदाता ग्रेहाउंड ने वेस्ट वर्जीनिया से लेकर मिनेसोटा तक एक दर्जन से अधिक शहरों को सूचीबद्ध किया है, जो प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें :  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: