संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा, "मून ने पाकिस्तान के मारदान में एक सैन्य भर्ती केंद्र में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में कई लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, "इस आतंकवादी घटना के लिए एक किशोर का इस्तेमाल किए जाने की सूचना से मून को काफी आश्चर्य हुआ।" पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मारदान में स्थित सेना के पंजाब रेजीमेंट सेंटर में स्कूली पोशाक में पहुंचे एक किशोर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम 27 जवानों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा, "महासचिव ने पीड़ित व्यक्तियों के परिवारों और पाकिस्तानी सरकार के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की है।" खबरों के मुताबिक आतंकवादी संगठन तालिबान के प्रवक्ता एहशानुल्लाह एहसान ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान और अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध स्वरूप और अधिक हमले की चेतावनी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं