विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2012

पहले टेस्ट ट्यूब बेबी को जन्म देने वाली मां की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिस्टल की निवासी ब्राउन ने जुलाई 1978 ओलधाम जनरल अस्पताल में अपनी बेटी लुईस को जन्म देकर इतिहास रचा था।
लंदन: दुनिया की पहली परखनली शिशु को जन्म देने वाली मां लेसली ब्राउन का निधन हो गया। वह 64 साल की थीं। ब्रिस्टल की निवासी ब्राउन ने जुलाई 1978 ओलधाम जनरल अस्पताल में अपनी बेटी लुईस को जन्म देकर इतिहास रचा था। वह आईवीएफ इलाज के माध्यम से गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने वाली पहली महिला थीं। इस बच्चे को जन्म देने से नौ साल पहले तक उसे उसके पति जॉन को संतान सुख से वंचित रहना पड़ा था।

बीबीसी ने आज खबर दी कि ब्राउन ब्रिस्टल रॉयल अस्पताल में 6 जनू को चल बसीं। जिस समय उनका देहावसान हुआ, उस समय उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। ब्रिस्टल में आज शोकसभा का आयोजन किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mom Of First Test Tube Baby Dies, Lesley Brown, पहले परखनली शिशु को जन्म देने वाली मां की मौत, पहली टेस्ट ट्यूब बेबी, लेसली ब्राउन