प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के अपने संबोधन में नेपाली भाषा बोलकर तथा एक तीर्थयात्री के रूप में अपनी पूर्ववर्ती यात्रा का उल्लेख कर नेपाली लोगों का दिल जीत लिया।
मोदी ने हिन्दी में अपना भाषण शुरू करने से पहले नेपाली में कहा, 'मैं इस सुंदर देश में एक मित्र की तरह लौटा हूं और मैं प्रधानमंत्री के रूप में यहां आने के कारण प्रसन्न हूं।' उन्होंने इस बात को याद किया कि वह काफी पहले एक तीर्थयात्री के रूप में नेपाल आए थे।
मोदी ने कहा, 'जब से मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रवेश किया है, नेपाल के साथ संबंध मजबूत करना मेरी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।' नेपाल की 601 सदस्यीय संविधान सभा में मेजों की थपथपाहट के बीच मोदी ने कहा, 'मैं भारत के सवा अरब लोगों का प्रेम और शुभकामनाएं लेकर यहां आया हूं।'
मोदी ने कहा कि दुनिया नेपाल की शांति प्रक्रिया की ओर देख रही है तथा नेपाल ने हिंसा त्यागकर तथा शांति का पथ अपनाकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने 45 मिनट के भाषण में कहा, 'आपने शस्त्र त्याग कर शास्त्र का रास्ता अपनाया है।' पिछले 17 साल में नेपाल की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने युद्ध का मार्ग त्यागा है और बुद्ध का मार्ग अपनाया है।'
मोदी ने दोहराया कि नेपाल एक ऐसा देश है जहां शांति के दूत बुद्ध का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा, 'यह सीता और जनक की भूमि है।' उन्होंने कहा, 'नेपाल-भारत के संबंध हिमालय और गंगा जितने पुराने हैं। हमारे संबंध केवल दस्तावेजों से नहीं बल्कि लोगों के दिलों से आगे बढ़े हैं।' उन्होंने कहा, 'वाराणसी, काशी जहां से मैं निर्वाचित हुआ, वहां एक मंदिर है जहां पुजारी नेपाली हैं और यहां पशुपति में भारतीय पुजारी हैं। यह दोनों देशों के बीच नजदीकी संबंधों का प्रतीक है।'
मोदी ने कहा, 'हिंसा का त्याग करके नेपाल ने जिस शांति का मार्ग अपनाया है वह विश्व में हिंसा का सहारा लेने वाले लोगों को प्रेरित करेगा कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करें।' उन्होंने कहा कि विश्व नेपाल को नजदीकी से देख रहा है क्योंकि वैश्विक निरस्त्रीकरण नेपाल के विकास से संबंधित है।' उन्होंने कहा कि नेपाल एक संविधान लिखेगा जो कि एक पवित्र कार्य है और हम इस महत्वपूर्ण कार्य में नेपाली लोगों के साथ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं