फोटो प्रतीकात्मक
मॉस्को:
रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि तुर्की द्वारा मार गिराए गए उसके (रूस के) लड़ाकू विमान के दूसरे पायलट को छोड़ दिया गया है और अब वह सीरिया में रूसी वायुसेना ठिकाने पर है। रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु ने बताया, 'ऑपरेशन सफल रहा। दूसरे पायलट को हमारे ठिकाने पर लाया गया। वह जीवित और ठीक है।'
विमान के एक पायलट की हुई मौत
शोइगु ने टीवी पर जारी टिप्पणी में कहा, 'पूरी रात काम करने वाले और इस काम को तड़के तीन बजकर 40 मिनट तक खत्म करने वाले अपने लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहुंगा।' पुतिन ने कहा कि विमान के एक पायलट की मौत हो गई क्योंकि उसे जमीन पर से गोली मारी गई। उसे मरणोपरांत रूस का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार हीरो ऑफ रूस मेडल दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि रूस अपनी सर्वाधिक हाईटेक वायु रक्षा प्रणाली को सीरिया स्थित वायुसेना ठिकाने पर भेज रहा है ताकि उसे मजबूती मिल सके।
आधुनिक मिसाइल प्रणाली करेगा तैनात
शोइगु के हवाले से रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा है, 'एस..400 विमान रोधी मिसाइल प्रणाली हमेइमीम वायुसेना ठिकाने में तैनात की जाएगी।' पुतिन ने विदेश मंत्रालय द्वारा रूसियों को तुर्की की यात्रा पर नहीं जाने के लिए दिए गए सुझाव का आज समर्थन किया। पुतिन ने टीवी पर कहा, 'हमारे विमान को नष्ट किए जाने और हमारे पायलट के मारे जाने जैसी दर्दनाक घटना के बाद यह एक आवश्यक कदम है।'
विमान के एक पायलट की हुई मौत
शोइगु ने टीवी पर जारी टिप्पणी में कहा, 'पूरी रात काम करने वाले और इस काम को तड़के तीन बजकर 40 मिनट तक खत्म करने वाले अपने लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहुंगा।' पुतिन ने कहा कि विमान के एक पायलट की मौत हो गई क्योंकि उसे जमीन पर से गोली मारी गई। उसे मरणोपरांत रूस का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार हीरो ऑफ रूस मेडल दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि रूस अपनी सर्वाधिक हाईटेक वायु रक्षा प्रणाली को सीरिया स्थित वायुसेना ठिकाने पर भेज रहा है ताकि उसे मजबूती मिल सके।
आधुनिक मिसाइल प्रणाली करेगा तैनात
शोइगु के हवाले से रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा है, 'एस..400 विमान रोधी मिसाइल प्रणाली हमेइमीम वायुसेना ठिकाने में तैनात की जाएगी।' पुतिन ने विदेश मंत्रालय द्वारा रूसियों को तुर्की की यात्रा पर नहीं जाने के लिए दिए गए सुझाव का आज समर्थन किया। पुतिन ने टीवी पर कहा, 'हमारे विमान को नष्ट किए जाने और हमारे पायलट के मारे जाने जैसी दर्दनाक घटना के बाद यह एक आवश्यक कदम है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं