विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2014

विमान लापता : अच्छे मौसम की वजह से खोज शुरू

विमान लापता : अच्छे मौसम की वजह से खोज शुरू
फाइल फोटो
कैनबरा:

मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की दक्षिण हिंद महासागर में खोज शनिवार को शुरू हो गई। ऑस्ट्रेलियन मैरिटाइम सेफ्टी ऑथोरिटी (एएमएसए) ने बताया कि खोज के लिए मौसम अनुकूल है।

एएमएसए के एक प्रवक्ता ने कैनबरा से फोन पर आईएएनएस को बताया,  "लापता विमान की खोज शनिवार को दोबारा शुरू की गई है। मौसम अनुकूल है।"

एएमएसए ने कहा कि अब तक खोजी इलाके में कुछ नजर नहीं आया है, जिसकी पहचान ऑस्ट्रेलियन जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस आर्गेनाइजेशन ने गुरुवार सुबह की थी।

एएमएसए ने कहा था कि उपग्रह की तस्वीर में दक्षिण हिंद महासागर में 24 मीटर लंबी दो अज्ञात वस्तुएं देखी गई हैं, जिनका संबंध लापता विमान से हो सकता है।

मलेशिया एयरलाइन्स का एमएच370 विमान सात मार्च को आधी रात के बाद कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। इस विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 227 यात्री सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया विमान हादसा, मलेशिया एयरलाइंस, विमान की खोज, Malaysia Airlines Plane Missing