
मलेशिया एयरलाइंस को विश्वास है कि तकनीक से वर्ष 2014 में लापता विमान एमएच 370 को खोजा जा सकेगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्च 2014 में लापता हुए बोइंग 377 में 239 लोग सवार थे
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिंद महासागर में चली तलाशी
विज्ञान में प्रगति से विमान के मलबे का पता लग सकेगा
मलेशिया एयरलाइंस के प्रमुख का कहना है कि लापता विमान एमएच370 का पता लगाया जा सकता है लेकिन उसके लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सहित अत्याधुनिक विज्ञान एवं तकनीक की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें - गायब हुए एमएच 370 की खोज से दुनिया के सामने आई एक नई 'अजब दुनिया'
यह भी पढ़ें- मॉरीशस में मिला पंख का टुकड़ा 239 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान MH370 का ही
यह भी पढ़ें- लापता उड़ान एमएच 370 की खोज फिर होगी शुरू
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिंद महासागर की गहराई में लंबे समय तक चली तलाश के बाद भी मार्च 2014 में लापता हुए बोइंग 377 का कुछ पता नहीं चल पाया था जिसके बाद जनवरी में इसकी तलाश बंद कर दी गई थी. विमान में 239 लोग सवार थे.
VIDEO : मलेशियाई विमान पर हमला
मलेशियाई विमानसेवा के मुख्य कार्यकारी पीटर बेल्यू ने एक ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र से कहा कि ‘‘विज्ञान में प्रगति होगी, जो अंतत: विमान के मलबे का पता लगाने में मदद करेगी.’’ बेल्यू यहां एक विमानन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं