विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2017

दो साल पहले लापता हुई पाकिस्तानी महिला पत्रकार जीनत शहजादी मिली

पाकिस्तानी महिला पत्रकार जिनका दो वर्ष पहले एक भारतीय इंजीनियर के मामले की छानबीन करते समय कथित अपहरण हो गया था, उनको रिहा करा लिया गया है.

दो साल पहले लापता हुई पाकिस्तानी महिला पत्रकार जीनत शहजादी मिली
जीनत शहजादी का 2015 में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था (फाइल फोटो)
लाहौर: पाकिस्तानी महिला पत्रकार जिनका दो वर्ष पहले एक भारतीय इंजीनियर के मामले की छानबीन करते समय कथित अपहरण हो गया था, उनको रिहा करा लिया गया है. 'डेली नई खबर' और 'मेट्रो न्यूज टीवी चैनल' की पत्रकार जीनत शहजादी 19 अगस्त, 2015 को लापता हो गई थीं. घर से कार्यालय जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया था. ऐसा माना जा रहा है कि जीनत (26) को 'जबरन गायब' किया गया था. जीनत अपहरण से पहले भारतीय नागरिक हामिद अंसारी के मामले पर काम कर रही थी. अंसारी 2012 नवंबर को लापता हो गया था.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में पत्रकारों के 'खतरों का सामना' करने को लेकर अमेरिका ने जताई चिंता

'कमिशन ऑफ इन्क्वायरी ऑन इन्फोर्स्ड डिसअपीयरेंस' (सीआईईडी) के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल ने शुक्रवार शाम बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर एक इलाके से गुरुवार रात जीनत को रिहा करा लिया गया है. इकबाल ने कहा, 'गैर सरकारी तत्वों और सरकार विरोधी एंजेसियों ने उनका अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी गिरफ्त से छुड़ा लिया गया है.'

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी हिंदू पत्रकार को दफ्तर में अलग गिलास में पानी पीने को मजबूर किया गया

उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान और खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत के कबायलियों ने उनको रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई. मानवाधिकार कार्यकर्ता बीना सरवर ने कहा, 'जीनत शहजादी को लाहौर में उनके परिवार से मिलवा दिया गया और हम उनकी सुरक्षित रिहाई से खुश हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com