विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2014

लापता एमएच-370 विमान : परिजनों की सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर देने की घोषणा

लापता एमएच-370 विमान : परिजनों की सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर देने की घोषणा
फाइल फोटो
कुआलालंपुर:

लापता एमएच 370 विमान पर सवार यात्रियों के परिजनों ने महत्वपूर्ण सुराग और विमान की तलाश संबंधी जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की है।

विमान की तलाश में नाकामी के तीन महीने के बाद परिवारों को ऐसा लग रहा है कि बोइंग 777-200 के लापता होने के बारे में सचाई छुपाई जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि इनाम की घोषणा से सूचना देने के लिए वाणिज्यिक उड्डयन या सैन्य दुनिया का कोई शख्स आगे आ सकता है।

'इनाम एमएच 370' अभियान का मकसद कम से कम 50 लाख डॉलर जुटाना है जिससे कि सूचना देने वाले आगे आ सके।

रकम वेबसाइट इंडिगोगो के जरिये जुटाई जाएगी। इसके तहत सुराग तलाशने के लिए निजी जांचकर्ताओं को भी मदद दी जाएगी।

मलेशियाई विमान बोइंग 777-200 कुआलालंपुर से बीजिंग जाते वक्त 8 मार्च को लापता हो गया था। विमान में पांच भारतीय सहित 239 लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com