तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन.
अंकारा:
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने नाटो सहयोगियों की चिंताओं को दरकिनार करते हुए आज कहा कि उनके देश ने रूस से लंबी दूरी वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद का सौदा पक्का कर लिया है. चौथी बार रूस के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहले विदेश दौरे पर अंकारा पहुंचे व्लादिमिर पुतिन ने एर्दोआन के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
गौरतलब है कि रक्षा प्रणाली की खरीद और पुतिन की यात्रा दोनों ही रूस और तुर्की के बीच घनिष्ठ होते संबंधों का प्रमाण है.
तुर्की ने दिसंबर में रूस से लंबी दूरी वाले एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद का सौदा पक्का किया था. हालांकि इसे लेकर तुर्की के कई नाटो सहयोगियों ने चिंता भी जतायी है.
एर्दोआन ने कहा, ‘‘ एस-400 को लेकर हमने समझौता किया है. सौदा पूरा हो चुका है. यह पक्का है.’’
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि तुर्की के अनुरोध पर रूस पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से एस-400 का निर्माण करेगा और जल्दी ही उन्हें तुर्की को सौंपेगा.
इससे पहले दोनों नेताओं ने साथ मिलकर सांकेतिक रूप से तुर्की के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस संयंत्र का निर्माण रूस कर रहा है.
गौरतलब है कि रक्षा प्रणाली की खरीद और पुतिन की यात्रा दोनों ही रूस और तुर्की के बीच घनिष्ठ होते संबंधों का प्रमाण है.
तुर्की ने दिसंबर में रूस से लंबी दूरी वाले एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद का सौदा पक्का किया था. हालांकि इसे लेकर तुर्की के कई नाटो सहयोगियों ने चिंता भी जतायी है.
एर्दोआन ने कहा, ‘‘ एस-400 को लेकर हमने समझौता किया है. सौदा पूरा हो चुका है. यह पक्का है.’’
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि तुर्की के अनुरोध पर रूस पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से एस-400 का निर्माण करेगा और जल्दी ही उन्हें तुर्की को सौंपेगा.
इससे पहले दोनों नेताओं ने साथ मिलकर सांकेतिक रूप से तुर्की के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस संयंत्र का निर्माण रूस कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं