विजय माल्या 16 जून को हुए कार्यक्रम में मौजूद थे...
नई दिल्ली:
मनी लॉन्डरिंग केस में भगोड़ा घोषित किए जा चुके कारोबारी विजय माल्या को लंदन में हुए एक कार्यक्रम में देखा गया। इस कार्यक्रम में लंदन में भारत के हाई कमिश्नर भी मौजूद थे। हालांकि सरकार का कहना है कि विजय माल्या को देखते ही उच्चायुक्त कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे।
इस मामले में विवाद छिड़ जाने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई है कि कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय उच्चायुक्त ने नहीं की थी। कार्यक्रम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित किया गया था।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने भी भारतीय उच्चायुक्त को लिखा है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए विजय माल्या को न्योता नहीं दिया था। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के जरिए किया गया था और इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं थी।
वहीं सुहेल सेठ ने NDTV से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा है कि जैसे ही भारतीय उच्चायुक्त ने माल्या को देखा, वह वहां से चले गए। सुहेल सेठ के मुताबिक, वह एक 'ओपन इवेंट' था और माल्या बिना बुलावे के वहां आ पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट भी किया :
यह कार्यक्रम दरअसल एक पुस्तक विमोचन के लिए आयोजित किया गया था। किताब के लेखक सुहेल सेठ हैं जिन्होंने इसे पत्रकार सन्नी सेन के साथ मिलकर लिखा है। किताब का नाम है- मंत्राज़ फॉर सक्सेस : इंडियाज़ ग्रेटेस्ट सीईओज़ टेल यू हाऊ टू विन (Mantras for Success: India's Greatest CEOs Tell You How to Win)
यहां बता दें कि मुंबई की स्पेशल PMLA (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया था। आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने की अर्ज़ी दी थी।
इस मामले में विवाद छिड़ जाने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई है कि कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय उच्चायुक्त ने नहीं की थी। कार्यक्रम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित किया गया था।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने भी भारतीय उच्चायुक्त को लिखा है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए विजय माल्या को न्योता नहीं दिया था। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के जरिए किया गया था और इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं थी।
वहीं सुहेल सेठ ने NDTV से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा है कि जैसे ही भारतीय उच्चायुक्त ने माल्या को देखा, वह वहां से चले गए। सुहेल सेठ के मुताबिक, वह एक 'ओपन इवेंट' था और माल्या बिना बुलावे के वहां आ पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट भी किया :
About @TheVijayMallya at my book launch. It was an open @SAsiaLSE & advertised on Twitter. No specific invitations. Anyone could attend.
— SUHEL SETH (@suhelseth) June 18, 2016
यह कार्यक्रम दरअसल एक पुस्तक विमोचन के लिए आयोजित किया गया था। किताब के लेखक सुहेल सेठ हैं जिन्होंने इसे पत्रकार सन्नी सेन के साथ मिलकर लिखा है। किताब का नाम है- मंत्राज़ फॉर सक्सेस : इंडियाज़ ग्रेटेस्ट सीईओज़ टेल यू हाऊ टू विन (Mantras for Success: India's Greatest CEOs Tell You How to Win)
यहां बता दें कि मुंबई की स्पेशल PMLA (प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया था। आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने की अर्ज़ी दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शराब कारोबारी विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइन्स, भारतीय उच्चायोग, ब्रिटेन, Indian High Commissioner In London, Vijay Mallya, London, Britain