विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

भारत में 2026 तक आएगी दुग्‍ध क्रांति, विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक होगा

रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में भारत का दुग्ध उत्पादन दूसरे सबसे बड़े उत्पादक, यूरोपीय संघ से एक-तिहाई अधिक होगा.

भारत में 2026 तक आएगी दुग्‍ध क्रांति, विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक होगा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सदी की पहली तिमाही के दौरान ही देश का दुग्ध उत्पादन तीन गुना हो चुका है.
भारत का दूध उत्पादन 2016 में 16.038 करोड़ टन था.
2026 तक दूध उत्पादन बढ़कर 22.778 करोड़ टन होने की संभावना है.
संयुक्त राष्ट्र: भारत आगामी दशक में दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन जाएगा. इस सदी की पहली तिमाही के दौरान ही देश का दुग्ध उत्पादन तीन गुना हो चुका है. खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) ने यह खुलासा किया है.

इस सप्ताह जारी ओईसीडी-एफएओ कृषि परिदृश्य 2017-2026 की रपट के अनुसार, भारत का दूध उत्पादन 2016 में 16.038 करोड़ टन था, जिसके 2026 तक बढ़कर 22.778 करोड़ टन होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें...
यूपी के मंदिरों में मिलेगा गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद

रपट के अनुसार, इस दशक के दौरान गायों की संख्या 12.25 करोड़ से बढ़कर 22.778 करोड़ होने की संभावना है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में भारत का दुग्ध उत्पादन दूसरे सबसे बड़े उत्पादक, यूरोपीय संघ से एक-तिहाई अधिक होगा.

ये भी पढ़ें...
गुजरात के बाद अब बनास डेयरी उत्तर प्रदेश में भी करेगी दुग्ध क्रांति

रपट के अनुसार, 2016 में ताजा दुग्ध उत्पादों की प्रति व्यक्ति वार्षिक खपत करीब 80.74 किलोग्राम थी, जो 2026 तक बढ़कर 106.94 किलोग्राम होने की संभावना है.



प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कुल कैलोरी के 2026 तक बढ़कर 2,730 किलो कैलोरी होने की संभावना है. पिछले साल यह 2,442 किलो कैलोरी थी.

साथ ही रपट में यह भी कहा गया है कि गेंहू का उत्पादन जो पिछले साल 9.229 करोड़ टन था, वह 2026 में बढ़कर 10.683 करोड़ टन हो जाएगा. वहीं कृषि क्षेत्र 2026 में 3.19 करोड़ हेक्टेयर हो जाएगा. पिछले साल यह 2.9 करोड़ हेक्टेयर था.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com