विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई प्राथमिकता नहीं

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु मुद्दे के संदर्भ में ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई प्राथमिकता नहीं
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु मुद्दे के लिए सैन्य कार्रवाई प्राथमिकता नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने कर सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं को बताया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पहली पसंद नहीं है लेकिन हम देखते हैं क्या होता है."

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु मुद्दे के संदर्भ में ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की.

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया पर शी चिनफिंग के साथ बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप : White House

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मंगलावर को हुई चर्चा में इस बात पर जोर दिया कि अब उत्तर कोरिया से बात करने का समय नहीं है और उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की रक्षा के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं.

VIDEOS : दस बातें : किम जोंग-उन
ट्रंप ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कॉम टर्नबुल से बात करते हुए कहा कि दोनों देश उत्तर कोरिया को परमाणुनिरस्त्रीकरण करने के लिए संयुक्त प्रयासों को तेज करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com