'टाइम' पत्रिका के 'पर्सन ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए हो रहे ऑनलाइन मतदान में गायिका-अभिनेत्री माइली सायरस सबसे आगे निकल गई हैं। माइली को 27 नवंबर तक 28 प्रतिशत मत मिले, और वह अमेरिकी जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद जैसी लोकप्रिय हस्तियों से आगे हैं।
'टाइम' पत्रिका के एक प्रवक्ता ने कहा, 'टाइम' और 'पॉपटिप', 'पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए जारी मतदान के परिणामों को प्रभावित करने के प्रयासों के बारे में जानते हैं, और इस बात के पूरे प्रयत्न किए गए हैं कि अंतिम गणना में केवल वैध मतों को ही शामिल किया जाए।
प्रवक्ता ने कहा, हम खुश हैं कि इतने अधिक लोग इस अनौपचारिक मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और संभावित विजेता के बारे में बातचीत में योगदान दे रहे हैं। 'टाइम' ने इस वर्ष अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ट्विटर को भी शामिल किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं