लंदन:
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की नई नवेली दुल्हन केट मिडलेटॅन का बैंक खाता छह साल पहले एक जासूस ने हैक कर लिया था। यह जासूस ब्रिटेन के एक टैबलॉयड अखबार के लिए काम करता था। डेली टेलीग्राफ की एक खबर में बताया गया कि 29 साल की डचेज ऑफ कैंब्रिज के बैंक खाते तक 2005 में जासूस जोनाथन रीज पहुंच गए थे। रीज न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के लिए काम करते थे। खबर में बताया गया कि रीज के निशाने पर नामी-गिरामी लोग थे। इन नामों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, केंट के ड्यूक और डचेज तथा मेट्रो पुलिस के सहायक आयुक्त जॉन येट्स का नाम शामिल था। येट्स ने फोन हैकिंग के एक मामले की जांच की अगुवाई की थी। ब्रिटेन के सांसद टॉम वाटसन ने बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में रीज का नाम लिया था और कहा कि स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के पास उसके खिलाफ सबूत हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह उनके जांच के दायरे के बाहर आता है। ऐसा माना जा रहा है कि स्कॉटलैंड यार्ड के जासूसों ने डचेज ऑफ कैंब्रिज को आगाह किया है कि उनके बैंक खातों को हैक किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केट मिडलटन, बैंक खाता, हैक