विज्ञापन
This Article is From May 04, 2021

बिल गेट्स और मेलिंडा ने तोड़ी 27 साल पुरानी शादी, कहा- "अब आगे साथ नहीं जा सकते"

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने संयुक्त बयान में कहा, "बहुत सोच-विचार के बाद और अपने संबंधों पर बहुत काम करने के बाद, हमने अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया."

बिल गेट्स और मेलिंडा ने तोड़ी 27 साल पुरानी शादी, कहा- "अब आगे साथ नहीं जा सकते"
अलग हुए बिल और मेलिंडा गेट्स (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने शादी के 27 साल बाद अलग (Divorce) होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "हमें नहीं लगता है कि अब हम अपनी जिंदगी के अलगे पड़ाव में एक दंपति के रूप में साथ आगे बढ़ सकते हैं." हालांकि, दोनों ने कहा है कि वे दुनिया की सबसे बड़ी निजी परमार्थ संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम जीवन के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में हम अपने परिवार के लिए निजता चाहते हैं.''

दुनिया के सबसे अमीर दंपतियों में शुमार बिल और मेलिंडा की संयुक्त संपत्ति 130 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. दोनों ने अपने फाउंडेशन के माध्यम से परमार्थ कार्यों के लिए अरबों डॉलर दिए हैं. बता दें कि बिल गेट्स दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति भी रह चुके हैं.

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने संयुक्त बयान में कहा, "बहुत सोच-विचार के बाद और अपने संबंधों पर बहुत काम करने के बाद, हमने अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया." ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में कहा गया है कि ‘‘हमने तीन प्यारे बच्चों की परवरिश की और एक संस्था बनायी, जो दुनिया भर में लोगों को स्वस्थ एवं बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए काम करती है.'' 

हालांकि, दोनों ने कहा कि वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में साथ काम करना जारी रखेंगे. बयान में कहा गया है कि बिल और मेलिंडा गेट्स पहले ही साझा प्राथमिकता के आधार पर अपनी संपत्ति परमार्थ कार्यों के लिए दे चुके हैं और फाउंडेशन के लिए वे साथ मिलकर काम करते रहेंगे." 

बिल और मेलिंडा गेट्स की तलाक की खबर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और उनकी पत्नी मैकेंजी के अलग होने के दो साल बाद आई है. जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. 

वीडियो: बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पीएम मोदी को दिया 'ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com