विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 03, 2023

Microsoft के CEO सत्या नडेला ने सर्च इंजन डॉमिनेंस को लेकर Google पर साधा निशाना

सत्या नडेला ने कहा कि Microsoft Bing साल 2009 से Google के खिलाफ बाजार हिस्सेदारी बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह कभी भी इस दिग्गज सर्च इंजन से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सका.

Read Time: 3 mins
Microsoft के CEO सत्या नडेला ने सर्च इंजन डॉमिनेंस को लेकर Google पर साधा निशाना
सत्या नडेला ने कहा, "जब आपके पास बाज़ार हिस्सेदारी नहीं है तो इसमें सफल होना और भी कठिन हो जाता है."
वॉशिंगटन:

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने सर्च इंजन मार्केट में गूगल (Google) के डॉमिनेंस और कंपनी की बिजनेस प्रैक्टिस पर तीखा प्रहार किया. सत्या नडेला ने सोमवार को एक अमेरिकी अदालत में कहा कि सर्च इंजन मार्केट (Search Engine Market) में गूगल के डॉमिनेंस के कारण प्रतिद्वंद्वियों के लिए उभरना बहुत मुश्किल हो गया है.

Google ने एकाधिकार के लिए किया अरबों का भुगतान

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, नडेला ने वाशिंगटन डीसी में एक अदालत में यह बात कही है, जहां अमेरिकी न्याय विभाग के वकील एक फेडरल जज को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि Google ने अपने एकाधिकार को बनाए रखने के लिए Apple और अन्य को अवैध रूप से अरबों का भुगतान किया है.

Microsoft Bing कर रहा Google के खिलाफ बाजार हिस्सेदारी बनाने की कोशिश

सत्या नडेला ने कहा कि  Microsoft Bing साल 2009 से Google के खिलाफ बाजार हिस्सेदारी बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह कभी भी इस दिग्गज सर्च इंजन से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सका, जिसका मुख्य कारण एप्पल के साथ इसकी व्यवस्थाएं थीं. नडेला ने तनावपूर्ण ट्रायल के दौरान Google वकील से कहा, "आप इसे लोकप्रिय कह सकते हैं, लेकिन मेरे लिए यह डॉमिनेंट है."

माइक्रोसॉफ्ट पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के डॉमिनेंस को लेकर हुआ था केस

बता दें कि यह तीन महीने की सुनवाई किसी बड़ी टेक कंपनी के खिलाफ अमेरिका का सबसे बड़ा अविश्वास का मामला है, क्योंकि इसी विभाग ने दो दशक से भी अधिक समय पहले माइक्रोसॉफ्ट पर उसके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के डॉमिनेंस को लेकर मुकदमा चलाया था.

नडेला ने मोटे तौर पर सरकार के इस तर्क का समर्थन किया कि Google ने डेटा का उपयोग करके दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन के रूप में एक नेटवर्क इफेक्ट पैदा किया, जिसने Google को एड कंपनियों और यूजर्स के लिए और अधिक पावरफुल टूल बना दिया. सत्या नडेला ने कहा, "जब आपके पास बाज़ार हिस्सेदारी नहीं है तो इसमें सफल होना और भी कठिन हो जाता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बड़े बदलाव की राह पर आगे बढ़ रहा है फ्रांस? संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग से जगी उम्मीद
Microsoft के CEO सत्या नडेला ने सर्च इंजन डॉमिनेंस को लेकर Google पर साधा निशाना
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Next Article
बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य: आसमान में बैठा वो 'अदृश्य दैत्य', जो निगल गया सैकड़ों प्लेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;