विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने दीवार बनाने के पैसे का दबाव बनाया तो मेक्सिको लगाएगा कर

डोनाल्ड ट्रंप ने दीवार बनाने के पैसे का दबाव बनाया तो मेक्सिको लगाएगा कर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार का निर्माण समय से पहले ही शुरू किया जाएगा.
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाएगा. विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने शुक्रवार को रेडियो फार्मूला से कहा, 'मेक्सिको के सामने अब यह मौखिक धमकी नहीं रह गई है. यह अब एक हकीकत बन गई है. मेक्सिको की सरकार को जवाब देना ही होगा.'

उन्होंने कहा, 'इसका जवाब अमेरिका से आने वाले हर आयात पर आम कर लगाना नहीं होगा क्योंकि इससे मेक्सिको के उपभोक्ता को नुकसान पहुंचेगा. हम इसे चुनिंदा तरीके से करेंगे.' ट्रंप द्वारा मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर 3200 किलोमीटर की दीवार बनाने का भुगतान मेक्सिको से करवाने पर जोर दिए जाने के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच बीते कई दशकों में अब तक का सबसे भारी कूटनीतिक तनाव चल रहा है.

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार का निर्माण समय से पहले ही शुरू किया जाएगा. कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांग्रेस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि वे हमेशा अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देंगे और सीमा पर विशाल दीवार बनाएंगे. ट्रंप ने ये भी कहा कि 'बुरे लोगों' को देश से बाहर करना भी उनकी प्राथमिकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी कहा है कि दीवार पर होना वाला खर्च मेक्सिको से वसूला जाएगा, जिसका वहां की सरकार विरोध कर रही है.
इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com