विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

मेक्सिको : एक कार में मिले सात लोगों के टुकड़े-टुकड़े किए शव

मेक्सिको: अमेरिकी सीमा के करीब उत्तरी मेक्सिको में पुलिस ने एक कार में भरे सात लोगों के शवों के टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार को उसे एक फोन मिला, जिसमें कहा गया था कि एक शॉपिंग सेंटर के बाहर खड़ी दो कारों में सात शवों के कटे हुए टुकड़े हैं। अभियोजन कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने निजीतौर पर बताया कि इनमें से छह शव 30 से 35 साल के बीच की उम्र के पुरुषों के थे, जबकि एक शव की उम्र और लिंग का पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 सितंबर को नुएवो लारेडो के दो अलग-अलग स्थानों में 16 व्यक्तियों के शव बरामद हुए थे।

यह भयानक वारदात 12 सितंबर को टमोलीपास राज्य के टेंपिको में खाड़ी कार्टेल के बॉस एडुरोडो कोस्टिल्ला उर्फ एल कास की गिरफ्तारी के बाद हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mexico News, Seven Dead Bodies Found In Mexico, मैक्सिको न्यूज, मैक्सिकों में सात शव मिले, 7 Dead Bodies Found In Car, कार में मिले सात शव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com