विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

मैक्सिको : वैन में मिली गला कटी आठ लाशें, पुलिस को मादक पदार्थों से जुड़ी हिंसा का शक

मैक्सिको : वैन में मिली गला कटी आठ लाशें, पुलिस को मादक पदार्थों से जुड़ी हिंसा का शक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मैक्सिको सिटी: मादक पदार्थ से जुड़ी हिंसा की घटना में दक्षिण मैक्सिको के एक क्षेत्र में आठ व्यक्तियों के शव मिले हैं, जिनके गले कटे हुए थे।

सुएनसा देल पपालोआपान क्षेत्र से ओक्साका राज्य पुलिस उप प्रमुख जुआन मातेओ रॉड्रिग्ज ने बताया कि उनके हाथ और पांव भी बंधे हुए थे। कई शव एक वैन में पड़े मिले, जबकि अन्य शव वाहन के निकट पड़े हुए थे।

रॉड्रिग्ज ने बताया, 'कोसोलापा शहर के आसपास काम करने के लिए जा रहे किसानों ने शवों को देखा और हमें इसकी जानकारी दी।' वर्ष 2006 से लेकर अब तक मादक पदार्थों से जुड़ी राष्ट्रव्यापी हिंसा में एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं या लापता हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, शव, ओक्साका राज्य, मादक पदार्थ, Maxico, Dead Bodies Found, Oaxaca State, Narcotics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com