विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2013

मेक्सिको में पांच साल के बच्चे ने बचाई भाइयों की जान

मेक्सिको में पांच साल के बच्चे ने बचाई भाइयों की जान
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के उत्तरी राज्य सोनोरा की राजधानी हर्मोसिलो के एक घर में आग लग जाने के दौरान एक पांच वर्षीय लड़के ने अपने ढाई साल और छह महीने के दो भाइयों की जान बचाई।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने के दौरान बुधवार को तीन लड़कों को घर के बाहर देखा।

सबसे बड़े लड़के अलबटरे पैरा टोरेस ने बताया कि घर के फर्नीचर में आग लगने के दौरान ये सभी घर में अकेले थे।

अलबटरे और उसका भाई जुआन पैब्लो बाहर आया और सबसे छोटे भाई प्रेडो डैमियन के स्ट्रालर को भी घसीट कर बाहर ले आया।

आग बुझाने के बाद घर के निरीक्षण के दौरान दमकल कर्मचारियों को अंदर कोई नहीं दिखा।

दमकल विभाग के मुताबिक, बच्चे घायल नहीं हुए हैं, लेकिन घर के ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, पांच साल के बच्चा, मेक्सिको के घर में आग, बच्चे ने बचाई जान, Mexico, Five Year Old Boy, 5 Year Old Saves Younger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com