विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

इंग्लैंड में पुलिस ने ट्विटर पर दुष्कर्म का मजाक उड़ाया, फिर मांगी माफी

इंग्लैंड में पुलिस ने ट्विटर पर दुष्कर्म का मजाक उड़ाया, फिर मांगी माफी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में पुलिस के ट्वि‍टर खाते पर दुष्कर्म का मजाक उड़ाने के मामले की मर्सीसाइड पुलिस ने एक आंतरिक जांच शुरू की है।

दरअसल, फुटबाल के एक प्रेमी ने फुटबॉल मैच में हार की दुष्कर्म से तुलना करते हुए ट्वीट स्थानीय समयानुसार अपराह्न् तीन बजे पुलिस को ट्वीट किया कि वह गुडिसन पार्क में घटी दुष्कर्म की एक घटना की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है, जहां एवर्टन ने सुंदरलैंड को 6-2 से हरा दिया था।

टेलीग्राफ के मुताबिक, पुलिस के खाते से ट्वीट के जवाब में लिखा गया, 'सुंदरलैंड ने निश्चित तौर पर अपनी पैंट खोल दी।'

ये ट्वीट्स शीघ्र ही अन्य ट्विटर उपभोक्ताओं की नजरों में आ गए और यौन हमलों से संबंधित मजाक के लिए पुलिस की आलोचना की गई।

पुलिस ने ट्वीट को शीघ्र ही हटा लिया और माफी मांगते हुए कई ट्वीट्स पोस्ट किए गए। ट्वीट में लिखा गया, 'अपराह्न् में पुलिस के खाते से अनुचित ट्वीट के कारण हुए किसी भी अपराध के लिए हम क्षमा मांगते हैं।' मर्सीसाइड पुलिस ने ट्वीट किया, 'खाते के अनुचित प्रयोग की पूरी जांच शुरू कर दी गई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड पुलिस, ट्वि‍टर खाता, रेप का मजाक, मर्सीसाइड पुलिस, England, Twitter, Rape Joke, Merseyside Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com