इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने मैमो कांड की जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होने के लिए 25 जनवरी तक का समय मांगा है। आज इजाज मेमोगेट मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होने वाले थे। मंसूर इजाज ही वह शक्स हैं जिन्होंने जरदारी के प्रतिनिधियों से मिलकर एक सीक्रेट मेमो अमेरिकी सरकार तक पहुंचाने का दावा किया था।
इस मेमो में जरदारी की तरफ से तख्तापलट की आशंका जताते हुए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। इजाज के वकील का कहना है कि उनके मुवक्विल मेमोगेट विवाद की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट के आयोग के सामने पेश होंगे।
इस मेमो में जरदारी की तरफ से तख्तापलट की आशंका जताते हुए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। इजाज के वकील का कहना है कि उनके मुवक्विल मेमोगेट विवाद की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट के आयोग के सामने पेश होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mansoor Ijaz, Mansoor Ijaz Will Appear In Supreme Court, Mansoor On Memogate, मंसूर इजाज, मंसूज इजाज की सुप्रीम कोर्ट में गवाही, मेमोगेट पर मंसूर इजाज