विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

मीडिया ‘अमेरिकी लोगों का दुश्मन’ है, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया ट्वीट

मीडिया ‘अमेरिकी लोगों का दुश्मन’ है, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने किया ट्वीट
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आलोचना करने वाले समाचार पत्रों एवं चैनलों पर हमला तेज करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया ‘अमेरिकी लोगों का दुश्मन’ है. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘फेक न्यूज’ मीडिया (नाकाम हो रहे एनवाईटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन) मेरा दुश्मन नहीं है, वह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है.’’
 
उन्होंने अपने उस बयान के एक दिन बाद यह तीखा हमला किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका प्रशासन अच्छी तरह काम कर रहा है और व्हाइट हाउस के भीतर कोई ‘अव्यवस्था’ नहीं है जैसा कि मीडिया की ‘झूठी’ रिपोर्टों में बताया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों पर व्हाइट हाउस में व्यवस्था होने की खबरें पढ़कर और सुनकर नाखुशी होती है.
 
ट्रंप अपने विचार व्यक्त करने के लिए फेसबुक और ट्विटर का मुख्य रूप से इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को सत्ता में आने के बाद से उनके प्रशासन से कई लोग काफी खुश हैं लेकिन उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और मीडिया खुश नहीं है.

ट्रंप ने मीडिया की आलोचना करते हुए जो यह ताजा ट्वीट किया है वह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इस ट्वीट को 28,000 लोगों ने रीट्वीट और 85,000 ने लाइक किया है. इस बीच ‘फॉक्स न्यूज’ ने एक ओपिनियन पोल में कहा कि 42 के मुकाबले 45 प्रतिशत मतदाताओं का यह कहना है कि व्हाइट हाउस मीडिया की तुलना में ज्यादा सच्चा है.

(इनपुट एएफपी से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, US President Donald Trump, अमेरिकी लोगों का दुश्‍मन, Enemy Of The American People, मीडिया, Media, मीडिया पर डोनाल्‍ड ट्रंप का हमला, Donald Trump Attacks On Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com