विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

फिलीपींस में 26 लाख बच्चों को खसरे का खतरा, साल 2019 में अभी तक जा चुकी है 261 लोगों की जान

फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग के साथ आईएफआरसी अब अगले 12 महीनों में सात सबसे प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

फिलीपींस में 26 लाख बच्चों को खसरे का खतरा, साल 2019 में अभी तक जा चुकी है 261 लोगों की जान
मनीला:

फिलीपींस में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि देश में खसरे के प्रकोप के कारण करीब 26 लाख बच्चे खतरे में हैं क्योंकि इस बीमारी से इस साल अब तक पूरे 2018 के मुकाबले अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) मे पाया कि खसरे के प्रकोप ने अकेले इस साल 261 लोगों की जान ले ली है और ज्यादातर मृतक पांच साल से कम उम्र के बच्चे थे जो पिछले वर्ष हुई 202 मौतों की तुलना में 547 प्रतिशत ज्यादा है. 

फिलीपींस रेड क्रॉस के अध्यक्ष और सीईओ रिचर्ड गॉर्डन के हवाले से सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि 2019 में बच्चे अभी भी खसरे से मर रहे हैं."

मुकेश अंबानी ने 50 हजार पुलिस वालों को भेजे मिठाई के डिब्बे, पुलिसकर्मी बोला- मीठे के साथ थी ये चीज

फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग के साथ आईएफआरसी अब अगले 12 महीनों में सात सबसे प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

गॉर्डन ने कहा, "हम अपने 20 लाख रेड क्रॉस स्वयंसेवकों की मदद से घर-घर और हर पड़ोस में जाकर इस काम अंजाम देने की योजना बना रहे हैं."

2014 के एक नए डेंगू बुखार वैक्सीन, डेंगवेक्सिया से जुड़े घोटाले के बाद फिलीपींस में टीकाकारण में अप्रत्याशित रूप से गिरावट देखने को मिली. 

जिन लोगों का डेंगू का कोई इतिहास नहीं था उनमें टीकाकरण होने के बाद अधिक गंभीर रूप में बीमारी के विकसित होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया था.

वुमन्स डे पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये शानदार स्टेटस

फिलीपींस के स्वास्थ्य रोग रोकथाम एवं नियंत्रण ब्यूरो के निदेशक रूडी कॉन्स्टेंटिनो ने सीएनएन को बताया कि डेंगवेक्सिया के डर की वजह से 2017 में 70 फीसदी के मुकाबले 2018 में खसरा, फ्लू और अन्य बीमारियों के लिए टीकाकरण का स्तर गिरकर 39 प्रतिशत हो गया. 

फिलीपींस के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि गंडो वेइलर ने 2011 और 2014 में बड़े पैमाने पर फैले प्रकोप की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश 'हर तीन से चार साल में' खसरे का प्रकोप झेल रहा है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com