विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2011

मैक्सिको में समुद्री तूफान से 27 लोगों की मौत

ग्वाटेमाला सिटी: मध्य अमेरिका और मैक्सिको के प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में तेज बारिश और दो तूफानों की वजह से 27 लोग मारे गये और हजारों घर तहस नहस हो गए। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि मध्य अमेरिका में 22 लोग मारे गए और घर तहस-नहस होने से 60,000 लोग बेघर हो गए। मैक्सिको में जोवा चक्रवात के साथ आयी मूसलाधार बारिश से पांच लोग मारे गए और 4,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। तूफान के कारण भारी बाढ़ आई, जगह जगह पानी भर जाने से कई सड़कें बंद हो गईं, विद्युत सेवा बाधित हो गयी और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। ग्वाटेमाला इस तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ। यहां 15 लोग मारे गए और 52,000 लोगों को घर छोड़ने पड़े। तूफान की वजह से कई पुल ध्वस्त हो गए और पानी के बहाव में बह गए। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति राफेल एस्पाटा ने कहा कि चार लोग लापता हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगले 48 घंटों में कहीं बाहर नहीं जाए क्योंकि अभी और बारिश होने की आशंका है। अल सल्वाडोर और निकारागुआ में सात लोगों के शव मिले हैं जबकि होंडुरास और कोस्टारिका में केवल संपत्तियों को क्षति पहुंची।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, 27 लोग मरे, तूफान