विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

Video : भीषण आग में घिरी चीनी इमारत, दर्जनों माले हुए स्वाहा

शहर के बीच बनी इस इमारत से नारंगी आग की लपटें निकल रही हैं और काला धुंआ आसमान में छाया हुआ है.  

Video : भीषण आग में घिरी चीनी इमारत, दर्जनों माले हुए स्वाहा
चांगशा हुनान प्रांत की राजधानी है जहां करीब 10 मिलियन लोग रहते हैं

चीन के शहर चांग्शा की एक बहुमंजिला इमारत में भयानक आग लग गई है. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि अभी तक हताहतों की संख्ता की जानकारी नहीं है.  सीसीटीवी ने रिपोर्ट किया है कि, " आग की जगह से काफी धुंआ उठ रहा है और कई दर्जन माले आग की चपेट में बुरी तरह जल रहे हैं." आगे कहा गया है कि फायरफाइटर्स ने आग की लपटें बुझाना शुरू कर दिया है और राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि गगनचुंबी इमारत में लोगों के घर और दफ्तर दोनों थे. यह चीन की सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी चाइना टेलीकॉम की इमारत है.

 सीसीटीवी द्वारा जारी की गई एक फोटो में दिखाया गया है कि शहर के बीच बनी इस इमारत से नारंगी आग की लपटें निकल रही हैं और काला धुंआ आसमान में छाया हुआ है.  

स्थानीय मीडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो दिखाती है कि बाहर से इमारत एक दम काली पड़ गई है. चांगशा हुनान प्रांत की राजधानी है जहां करीब 10 मिलियन लोग रहते हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com