
नई दिल्ली:
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर ने अपने संगठन के मुखपत्र में एक लेख लिखकर पाकिस्तान को ही चेतावनी दे डाली है।
उसने लिखा है कि पाकिस्तान की सरकार जिस रास्ते पर चल रही है, वो बहुत ख़तरनाक है। उसने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के ख़िलाफ़ कार्रवाई पाकिस्तान के लिए ही ख़तरा है। मस्जिद, मदरसों ओर जेहाद के ख़िलाफ़ क़दम पाक की एकता के ख़िलाफ़ जाता है।
मसूद का दावा है कि उसने जान देने वाली एक सेना तैयार कर दी है। उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार चाहती है कि मसूद गिरफ़्तार हो, उसे मार दिया जाए।
मसूद ने लिखा, हमारे हुक्मरान नाराज़ हैं, क्योंकि वो मोदी और वाजपेयी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं। हमारे शासकों ने मुल्क को विस्फोट और आग के ढेर पर रखा। वे सभी आए, मुल्क को ख़तरे में डाला और भाग गए।
उसने लिखा है कि पाकिस्तान की सरकार जिस रास्ते पर चल रही है, वो बहुत ख़तरनाक है। उसने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के ख़िलाफ़ कार्रवाई पाकिस्तान के लिए ही ख़तरा है। मस्जिद, मदरसों ओर जेहाद के ख़िलाफ़ क़दम पाक की एकता के ख़िलाफ़ जाता है।
मसूद का दावा है कि उसने जान देने वाली एक सेना तैयार कर दी है। उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार चाहती है कि मसूद गिरफ़्तार हो, उसे मार दिया जाए।
मसूद ने लिखा, हमारे हुक्मरान नाराज़ हैं, क्योंकि वो मोदी और वाजपेयी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं। हमारे शासकों ने मुल्क को विस्फोट और आग के ढेर पर रखा। वे सभी आए, मुल्क को ख़तरे में डाला और भाग गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मसूद अजहर, पठानकोट एयरबेस हमला, जैश-ए-मोहम्मद, पाकिस्तान, भारत, नरेंद्र मोदी, Masood Azhar, Pathankot Air Base Attack, Jaish E Mohammed, Pakistan, India, Narendra Modi