विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2011

हवा में विमान पर गिरे ऑक्सीजन मास्क

मेलबर्न: एडीलेड से मेलबर्न जा रहे कंतास एयरलाइन के एक विमान को सोमवार सुबह अचानक केबिन में हवा का दबाव कम हो जाने के कारण 26 हजार फुट तक नीचे आने पर मजबूर होना पड़ा। विमान में 99 लोग सवार थे। मीडिया की खबरों के अनुसार, क्यूएफ-670 विमान के पायलट ने घोषणा की कि उन्हें 36 हजार फुट की उंचाई से तेजी से नीचे आ कर महज दस हजार फुट की उड़ान भरना होगा। इस घोषणा के बाद बोइंग 737-400 विमान से विमान क्यूएफ-670 के कन्सोल पैनलों पर ऑक्सीजन के मास्क गिराए गए। विमान के मेलबर्न पहुंचने के 30 मिनट पहले यह घटना घटी। क्यूएफ-670 विमान के पायलटों को हवाई यातायात नियंत्रक की ओर से विमान को मेलबर्न तक की शेष दूरी को दस हजार फुट की उंचाई पर उड़ान भरते हुए तय करने की अनुमति मिल गई। क्यूएफ 670 विमान 21 साल पुराना है। उसने एडीलेड से सुबह करीब छह बज कर 13 मिनट पर उड़ान भरी और विक्टोरिया से आगे पहुंचते ही उसके केबिन में अचानक हवा का दबाव कम हो गया। बहरहाल, विमान सुबह करीब सात बज कर 53 मिनट पर मेलबर्न पहुंचा और सुरक्षित उतर गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंतास एयरलाइन, क्यूएफ-670, मेलबर्न