विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2017

दोहरी गोलीबारी के संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- अनायास नहीं थी घटना

विल्मिंग्टन स्थित डेलावेयर पुलिस विभाग ने 37 वर्षीय रेडी प्रिंस के बारे में बताया, ‘‘इस घटना के संदिग्ध का पता लगा लिया गया है और वह अभी पुलिस हिरासत में है.’’

दोहरी गोलीबारी के संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- अनायास नहीं थी घटना
दोहरी गोलीबारी के संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- अनायास नहीं थी घटना (प्रतीकात्मक फोटो)
वाशिंगटन: पुलिस ने उपनगरीय मैरीलैंड व्यावसायिक पार्क में तीन लोगों की हत्या और दो लोगों को जख्मी करने एवं पड़ोसी डेलावेयर में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटनाओं में कथित तौर पर संलिप्त एक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया.

विल्मिंग्टन स्थित डेलावेयर पुलिस विभाग ने 37 वर्षीय रेडी प्रिंस के बारे में बताया, ‘‘इस घटना के संदिग्ध का पता लगा लिया गया है और वह अभी पुलिस हिरासत में है.’’

विल्मिंग्टन पुलिस के प्रमुख राबर्ट ट्रेसी ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया कि प्रिंस ‘एक खतरनाक व्यक्ति’ है. इस व्यक्ति ने ‘एक दिन में छह लोगों को गोली मारी.’ उन्होंने कहा कि यह घटना अनायास नहीं थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: