अरबपति मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति रह गई 'आधी'...,Facebook का नाम बदलने के बाद आया संघर्ष भरा समय

केवल दो साल पहले 38 साल के मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति $106 बिलियन थी. केवल जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) और बिल गेट्स (Bill Gates) उनसे अधिक अमीर थे.

अरबपति मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति रह गई 'आधी'...,Facebook का नाम बदलने के बाद आया संघर्ष भरा समय

मार्क ज़करबर्ग (​Mark Zuckerberg) की संपत्ति में $71 बिलियन की गिरावट आई है

मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg)  का मेटावर्स (Metaverse) को लेकर काम करना उन्हें वास्तविक जीवन में काफी नुकसान पहुंचा रहा है. यूं तो ये साल हर अमेरिकी अरबपति के लिए मुश्किल भरा रहा है लेकिन मेटा (Meta) के सीईओ (CEO) की संपत्ति में सबसे बड़ी गिरावट हुई है. उनकी संपत्ति आधी रह गई है. मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति में अब तक इस साल 71 बिलियन डॉलर की गिरावट हुई है.  ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में यह सबसे अधिक है. अब  $55.9 बिलियन के साथ मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति वैश्विक अरबपतियों की लिस्ट में 20वें स्थान पर है. यह 2014 के बाद उनका सबसे निचला स्थान है. 

केवल दो साल पहले 38 साल के मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति $ 106 बिलियन थी. केवल जेफ बेज़ोस और बिल गेट्स के पास उनसे अधिक पैसा था.  सितंबर 2021 में उनकी संपत्ति $142 बिलियन तक पहुंचीं जब उनकी कंपनी के शेयर $382 की कीमत पर पहुंच गए थे.  

लेकिन इसके बाद मार्क ज़करबर्ग मेटा दुनिया के सामने लेकर आए और उन्होंने कंपनी का नाम फेसबुक इंक (Facebook Inc) से बदल कर मेटा (Meta) कर दिया. इसके बाद से लगातार उनकी संपत्ति में गिरावट हो रही है और टेक यूनिवर्स में अपने कदम जमाने के लिए कंपनी को संर्घष करना पड़ रहा है.    

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार,  2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून 2022) में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों को 1.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. ये एक भारी गिरावट, जो वैश्विक अरबपति वर्ग के लिए अब तक की सबसे बड़ी छमाही गिरावट है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट परिवार को पीछे छोड़कर भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपति लिस्ट में गौतम अदानी की नेटवर्थ 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर है. लिस्ट में एलन मस्क अब भी 273.5 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ अव्वल हैं.