विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

यूरोप में भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत, अरबों डॉलर की फसल बर्बाद

वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि आने वाले दशकों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है.

यूरोप में भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत, अरबों डॉलर की फसल बर्बाद
लू से इटली और रोमानिया में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
रोम: दक्षिणी यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और अरबों डॉलर की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि आने वाले दशकों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है. लू चलने से इटली और रोमानिया में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 

खबर पढ़ें : OMG! इतनी गर्मी कि इस शख्स ने सड़क पर ही बना दिया ऑमलेट...

पुर्तगाल में अब तक 60 की मौत
स्पेन, पुर्तगाल, दक्षिण फ्रांस, इटली, बाल्कन और हंगरी के ज्यादातर हिस्सों में अभूतपूर्व तापमान दर्ज किया गया है. प्रभावित इलाकों में पारा रोज 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. भीषण गर्मी के कारण सूखा पड़ रहा है और जुलाई में लू चलने से जंगलों में लगी आग से पुर्तगाल में 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

वीडियो देखें : गर्मी से मिली राहत, दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना​



मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
इटली में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 15-20% की वृद्धि हुई है. इटली में अभी तक कम से कम तीन लोगों की मौत लू से हुई है. रोमानिया में लू की वजह से दो लोगों की मौत हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com