पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों व राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। अजीज ने इस्लामाबाद की "भारत के साथ अच्छे पड़ोसी का रिश्ता बनाने की इच्छा" पर जोर दिया।
एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, "यह मुलाकात सिंह के 7, रेस कोर्स रोड स्थित आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हुई, जो करीब आधा घंटा चली।"
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अजीज ने मनमोहन सिंह को नवाज शरीफ की ओर से शुभकामना व्यक्त की और "भारत के साथ अच्छे पड़ोसी वाले रिश्ते होने की पाकिस्तान की इच्छा पर जोर दिया।"
एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "आज (बुधवार) सुबह सलाहकार ने भारतीय प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। सलाहकार ने इस मौके पर उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामना व्यक्त की और भारत के साथ बेहतर पड़ोसी का संबंध होने की इच्छा पर जोर दिया। सभी मसलों का समाधान बातचीत के जरिए होने पर भी जोर दिया गया।"
अजीज की विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात के एक दिन बाद यह बैठक सम्पन्न हुई है।
अजीज व खुर्शीद की बैठक के दौरान भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के उल्लंघन व घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं सहित कश्मीरी अलगाववादियों से अजीज की मुलाकात का मुद्दा उठाया गया।
दोनों नेता सीमा पर शांति व सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य ऑपरेशंस के महानिदेशकों (डीजीएमओएस) की मुलाकात पर सहमत हो गए हैं।
अजीज यहां गुड़गांव में 11-12 नवंबर को हुई एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं