विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

अमेरिकी बार के प्रबंधन ने दिया सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाने का भरोसा

वाशिंगटन: अमेरिका में लॉस एंजिलिस के पास हॉलीवुड शहर स्थित पब के प्रबंधन ने बार एरिया में लगी सिख गुरुओं की तस्वीरें जल्द ही हटाने का भरोसा दिया है, जिसे लेकर सिख समुदाय के सदस्यों ने नाराजगी जताई थी।

पाइक कैफे एंड बार के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने कहा है कि बार के प्रबंधन ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि तस्वीरें गुरुवार तक हटा ली जाएंगी।

एनएपीए के प्रवक्ता सतनाम सिंह चहल ने एक बयान में कहा कि बार मालिक ने इन तस्वीरों के महत्व पर अपनी अज्ञानता जताई और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये तस्वीरें सिख गुरुओं की हैं। बार का स्वामित्व कमिटेड इंक के पास है, जिसके दक्षिणी कैलिफोर्निया में आठ रेस्त्रां हैं।

एनएपीए ने कांग्रेस सांसद जॉन जर्मेंडी को लिखे एक पत्र में कहा कि ऐसे बार में सिख गुरुओं की बड़ी तस्वीरें लगाने से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, जहां लोगों को शराब परोसी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी बार, बार में सिख गुरुओं की तस्वीर, अमेरिकी पंजाबी समुदाय, Sikh Gurus' Portraits, US Bar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com