विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

'अब की बार, ट्रंप सरकार' : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लगा पीएम मोदी के कैंपेन से प्रेरित नारा

'अब की बार, ट्रंप सरकार' : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लगा पीएम मोदी के कैंपेन से प्रेरित नारा
न्यूजर्सी की एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अब करीब दो हफ्ते का वक्त बचा है. इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया नारा दिया है, जिसने हर किसी को साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के कैंपेन की याद दिला दी. इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलायी और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन गए. अब देखना होगा कि यह नारा ट्रंप के कितने काम आता है.

रिपब्लिकल उम्मीदवार धीरे से कहते हैं 'अब की बार, ट्रंप सरकार' और फिर धीरे से यह विज्ञापन 'ग्रेट फॉर अमेरिका, ग्रेट फॉर यूएस-इंडिया रिलेशनशिप' में बदल जाता है. इस विज्ञापन कैंपेन के पीछे 'रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन' नाम का एक गुट है. इसी गुट ने पिछले हफ्ते न्यूजर्सी में डोनाल्ड ट्रंप की बैठक आयोजित करवाई थी.

इस मीटिंग में 16 अक्टूबर को ट्रंप ने कहा, 'हम हिंदुओं से प्यार करते हैं और हम भारत से प्यार करते हैं.' इसी आयोजन के इतर ट्रंप ने एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं हिंदुओं की बहुत इज्जत करता हूं. मेरे बहुत सारे हिंदू दोस्त हैं. वे बहुत अच्छे लोग होते हैं और अद्भुत उद्यमी होते हैं.'

इस विज्ञापन की शुरुआत में ही डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दर्शकों को 'शुभ दीपावली' का संदेश दिया गया है. चुनाव से पहले के आखिरी हफ्तों में यह विवादास्पद रिपब्लिकन उम्मीदवार अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत, अब की बार, ट्रंप सरकार, Ab Ki Baar, Trump Sarkaar, PM Modi, US Election, BJP, Donald Trump, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com