विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2013

अमेरिकी बार में लगाई गई सिख गुरुओं की तस्वीर, सिख समुदाय ने जताया विरोध

वाशिंगटन: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के एक बार में सिख गुरुओं की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए जाने को लेकर सिख समुदाय द्वारा विरोध जताए जाने के बाद इस पब के प्रबंधन ने माफी मांग ली।

सिख समुदाय के लोगों द्वारा कड़ा विरोध किए जाने के बाद ‘पिकी बार’ गुरुओं की तस्वीर को हटाने पर सहमत हो गया।

‘उत्तरी अमेरिका पंजाबी संघ’ के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने बताया, ‘हमने विरोध दर्ज कराया था। यह आक्रोशित करने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘बार के प्रबंधक ने हमें भरोसा दिया है कि सिख गुरुओं की तस्वीर तत्काल हटा ली जाएंगी। उन्होंने इस करतूत के लिए माफी मांगी है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, लॉस एंजिलिस, सिख गुरुओं की तस्वीर, सिख समुदाय, बार में सिख गुरु का पोस्टर, US, Los Angeles, Poster Of Sikh Gurus