विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

ब्रिटेन में भीषण सड़क दुर्घटना के सामने सेल्फी लेने वाला युवक गिरफ्तार

ब्रिटेन में भीषण सड़क दुर्घटना के सामने सेल्फी लेने वाला युवक गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: एक 19-वर्षीय किशोर को मंगलवार को ब्रिटेन में भीषण सड़क हादसे के सामने सेल्फी लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि दमकलकर्मियों ने तीन घायल व्यक्तियों को बचा लिया।

बारनेट के उत्तर सर्कुलर में एक पुल पर एक व्यक्ति को फोटो लेने के पोज में देखा गया जिसे उत्तर लंदन के एक पुलिस थाने में ले जाया गया जहां वह अभी तक हिरासत में है।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उत्तर लंदन में हुई एक दुर्घटना के बाद एक युवती को बचाने के लिए लगभग एक घंटे तक आपात सेवाओं की सहायता लेनी पड़ी। ड्राइवर को अंतत: दमकलकर्मियों ने निकाला और 15 और 19 वर्षीय उसकी दो सवारियों को अस्पताल ले जाया गया। दमकल, एम्बुलेंस और एयर एम्बुलेंस स्थिति को संभालने में लगे थे।

कुछ राहगीरों ने इस नाटकीय घटनाक्रम की तस्वीर ली और जिसमें एक व्यक्ति बचाव कार्य को पृष्ठभूमि बनाकर एक सेल्फी ले रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्‍फी, युवक गिरफ्तार, ब्रिटेन, दुर्घटनास्‍थल के सामने सेल्‍फी, Selfie In Front Of Road Mishap, UK, Selfie, 19-year-old Man Detained