
अभी तक माना जा रहा था कि बीयर पीने से सिर्फ मोटे होते हैं. एल्कोहल से सिर्फ वज़न बढ़ता है. लेकिन डेल हॉल (Del Hall) नाम के एक शख्स ने लगातार 46 दिनों तक सिर्फ बीयर पी, इससे उसका वजन बढ़ा नहीं बल्कि 20 किलो कम हो गया.
डेल ने 46 दिनों तक कोई सॉलिड फूड या खाना नहीं खाया. महीनों से ज्यादा के इस समय में एक भी दिन चीटिंग नहीं की. इसका नतीजा निकला कि उसने पूरे 44 पाउंड्स (करीब 20 किलो) वजन घटाया.
लोग स्वाद के लिए नहीं बल्कि इस वजह से पीते हैं Beer और Coffee
बता दें, डेल हॉल खुद एक शराब बनाने वाली कंपनी (Fifty West Brewing Company) में काम करते हैं. ये अमेरिका की ओहियो सिटी में रहते हैं.
डेली मेल को अपनी बीयर डाइट के बारे में डेल ने बताया कि उन्हें ये आइडिया मॉन्क्स (Monks) द्वारा इस्तेमाल की जा जाने वाली लिक्विड डाइट से आया. इ लिक्विड डाइट के लिए डेल ने बीयर को चुना.
ठंडी बीयर के शौकीनों पर लगाम, अब दोस्तों के साथ बाहर जाकर नहीं पी सकेंगे शराब
डेल का वज़न पहले 132 किलोग्राम था, 46 दिन के बाद अब उनका वज़न करीब 112 किलो हो गया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने कोई चीटिंग (Cheat Day) भी नहीं की.
डेल का कहना है कि इतने दिनों तक केवल बीयर डाइट पर रहने के बाद भी वो बीमार नहीं हुए. बल्कि वो तो इन 46 दिनों के बाद वो पहले से ज़्यादा हेल्दी और यंग फ़ील करने लगे हैं.
शख्स ने ऊंट को बीयर ऑफर की तो छीनकर ऐसे खत्म कर दी पूरी, Viral हुआ VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं