विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2020

शख्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार तुलसी को दिया Push Ups चैलेंज तो मिली हार, Video देख लोगों ने कहा...

पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन ने अचानक ही ऑडियंस में मौजूद लोगों को पुश-अप चैलेंज दे दिया और पुछा कि ''आपको क्या लगता है... आप ये कर सकते हैं?''

शख्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार तुलसी को दिया Push Ups चैलेंज तो मिली हार, Video देख लोगों ने कहा...
तुलसी ने पुश-अप चैलेंज में शख्स को काफी आसानी से हरा दिया.
न्यू हैम्पशायर:

तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) एक अमेरिकी राजनेता (Politician) हैं, जो वर्तमान में डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति चुनाव 2020 (President Elections 2020) के अन्य उम्मीदवारों में से एक हैं. गुरुवार को वह न्यू हैम्पशायर में एक टाउन हॉल मीटिंग के लिए पहुंची थी और यहां एक शख्स ने उन्हें पुश-अप चैलेंज दे दिया. सीएएन के मुताबिक पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन ने अचानक ही ऑडियंस में मौजूद लोगों को पुश-अप चैलेंज दे दिया और पुछा कि ''आपको क्या लगता है... आप ये कर सकते हैं?''

यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार ने हिलेरी क्लिंटन को कहा ‘युद्ध भड़काने वाली रानी'

इस पर तुलसी ने जवाब देते हुए कहा, ''मेरी तरफ से हां है लेकिन मैं चाहती हूं कि यहां मौजूद ज्यादा से ज्यादा लोग इस चैलेंज में हिस्सा लें''. इसके बाद ऑडियंस में से एक शख्स आया और तुलसी ने पुश-अप्स में उसे हरा दिया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, वीडियो में तुलसी हील्स पहनकर पुश-अप करते हुए नजर आ रही हैं और इस वजह से इस वीडियो पर कई लोगों ने टिप्पणियां की है. एक शख्स ने लिखा, ''उन्होंने हील्स में पुश-अप किए... ओह वह काफी अलग हैं.''

वहीं एक अन्य ने लिखा, ''ओह... यह मजेदार है और वह इसे हील्स में कर रही हैं''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com