विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने के कारण व्यक्ति की मौत

लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने के कारण व्यक्ति की मौत
ताइपे:

एक इंटरनेट कैफे में तीन दिनों तक वीडियो गेम खेलने के कारण ताइवान के 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस वर्ष यह इस तरह का दूसरा मामला है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि काउशिंग शहर के एक कैफे में सीह नाम के इस व्यक्ति को अपनी कुर्सी पर निढ़ाल अवस्था में पाया गया।

द ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक दूसरे व्यक्ति को शुरुआत में लगा कि वह सो रहा है। लेकिन जब एक कर्मचारी को यह एहसास हुआ कि उसकी सांस नहीं चल रही है तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घाषित कर दिया गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि लंबे समय तक कंप्यूटर गेम खेलने से उसकी ह्दय गति रुक जाने के कारण अचानक उसकी मौत हो गई।

कर्मचारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, 'सीह यहां का नियमित ग्राहक था और हमेशा लगातार कई दिनों तक खेला करता था। थकने पर वह टेबल पर अपना चेहरा नीचे कर सो जाता था या अपनी कुर्सी पर बैठे हुए झपकी ले लिया करता था। इसलिए शुरुआत में हमें उसकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, सीह, इंटरनेट कैफे, वीडियो गेम, वीडियो गेम खेलने से व्यक्ति की मौत, Taiwan, Internet Cafe, Video Games, The Death Of Video Games
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com